23 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमदेश दुनियादिल्ली सेवा बिल: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के "INDIA" को झटका,...

दिल्ली सेवा बिल: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के “INDIA” को झटका, जाने माजरा         

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी  बिल का करेंगे समर्थन 

Google News Follow

Related

विपक्ष को लोकसभा के साथ राज्य में बड़ा झटका लगाने वाला है।सोमवार को केंद्र सरकार जहां दिल्ली सेवा बिल संसद के पेश किया। वहीं दो राजनीति दलों ने इस अध्यादेश को समर्थन देने का ऐलान किया है। जिससे माना जा रहा है कि यह बिल दोनों सदनों में आसानी से पास हो जाएगा। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष INDIA सत्ता पक्ष के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। लेकिन, इससे पहले ओडिशा के मुख़्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोदी सरकार को अध्यादेश पर समर्थन देने ऐलान किया है।

तो दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी समर्थन देंगे। गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के राज्यसभा कुल नौ सांसद हैं। उसी तरह से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी  के भी राज्य में 9 सांसद हैं। अगर ये सभी सांसद राज्यसभा में केंद्र सरकार का समर्थन करते हैं तो दिल्ली सेवा बिल को सत्ता पक्ष आसानी से पास करा लेगा।

नवीन पटनायक ने सोमवार को बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने बताया कि पार्टी सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने को कहा गया है। इससे साफ़ है कि बीजेडी के नौ सांसद संसद में मौजूद रहेंगे। वहीं, इस संबंध में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा कि हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विधेयक का समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे की  बिल संसद में पास हो।

बता दें कि दोनों पार्टियां एनडीए का हिस्सा नहीं है। लेकिन माना जाता है कि दोनों दल बीजेपी के करीब हैं। अगर दोनों दल राज्यसभा में सत्ता पक्ष का समर्थन करते है। तो यह साफ़ हो जाएगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ये दोनों दल बीजेपी का अघोषित रूप से समर्थन कर रही हैं। कहा जा रहा है कि अगर ये दोनों दल बीजेपी का सामर्थन करते है तो  दक्षिण भारत में पार्टी को बहुत बड़ा फ़ायदा होगा।

ये भी पढ़ें            

 

8 अगस्त से अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा चर्चा, पीएम मोदी 10 को देंगे जवाब   

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने बर्थडे से 4 दिन पहले की आत्महत्या

एक मंच पर शरद पवार पीएम मोदी, विपक्ष के इंडिया में खलबली?  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,414फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें