नई दिल्ली। BJP पंजाब का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे डेलीगेशन ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पुन: खुलवाने की मांग की है। कोविड-19 महामारी की वजह से यह कॉरिडोर पिछले साल मार्च में बंद कर दिया गया था। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के मिलने से एक दिन पहले एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागिर कौर (Bibi Jagir Kaur), शिरोमणि अकाली दल नेता पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पीएम को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार इसे खुलवाने की मांग कर रहे हैं।
पीएम से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत सिंह, तरुण चुग, राष्ट्रीय मंत्री डॉ.नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर सिंह बग्गा, हरजीत सिंह ग्रेवाल, राजिंद्र मोहन सिंह छीना, सरदार दयाल सोढ़ी, विक्रमजीत सिंह चीमा, संतोख सिंह गुमटाला शामिल रहे।
गांव करतारपुर रावी नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यहां श्री गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नरोवाल जिले में लगभग 4.5 किमी दूर पड़ता है।