कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने पर BJP नेताओं ने अखिलेश यादव को घेरा

कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने पर BJP नेताओं ने अखिलेश यादव को घेरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने आने पर बीजेपी ने अखिलेश सिंह यादव पर निशाना साधा है। अखिलेश सिंह को इस मामले में घेरते हुए बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है।

बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया है, ‘अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 किमी दूर माल एवेन्यू में स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके। कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?”

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अखिलेश पर हमला बोला है. केशव मौर्य ने लिखा है, “अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी को अंतिम विदा देने के लिए नहीं आकर पिछड़े वर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार आपने खो दिया!! आपके द्वारा पिछड़ा वर्ग की बात करना केवल ढोंग है!!”

बता दें इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका का न पहुंचना यह दर्शाता है कि इनको रामभक्तों का वोट नहीं चाहिए। कल्याण सिंह पर यही तो आरोप था कि उनके रहते बाबरी मस्जिद को गिराया गया था और इसलिए अखिलेश यादव उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं गए।  उनको सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए।

Exit mobile version