तमिलनाडु: PM मोदी के जन्मदिन पर BJP बांटेगी नवजात शिशुओं को अंगूठी

स्टालिन क़े निर्वाचन क्षेत्र में 720 किलोग्राम मछली बांटने की भी तैयारी

तमिलनाडु: PM मोदी के जन्मदिन पर BJP बांटेगी नवजात शिशुओं को अंगूठी

पीएम मोदी क़े जन्मदिन पर तमिलनाडु की बीजेपी प्रदेश इकाई ने बड़ा निर्णय लिया है। उनके जन्मदिन पर पैदा होने वाले नवजात बच्चों क़ो बीजेपी सोने की अंगूठी देने का फैसला किया है। इसके अलावा 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएगी।

इस बारे में मत्स्य पालन और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुंगन ने कहा कि चेन्नई क़े आरएसआर एम अस्पताल में पैदा होने वाले नवजात शिशुओं सोने की अंगूठी दी जाएगी ।

इस योजना पर आने वाले खर्च क़े बारे में उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं क़ो दी जाने वाली अंगूठी की वजन दो ग्राम होगी, जिसकी कीमत लगभग पांच हजार हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पीएम मोदी क़े जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों का स्वागत करना है न की मुफ्त में रेवड़ी बांटना।

इसके अलावा पीएम मोदी क़े 72 साल के होने पर सीएम एम क़े स्टालिन क़े निर्वाचन क्षेत्र में 720किलो मछली बांटने की भी तैयारी है। मत्स्य ने कहा कि हम जानते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं. लेकिन मछली की खपत क़ो प्रोत्साहित करने क़े उद्देश्य से व्यवस्था हमने की हैं। दिल्ली में भी बीजेपी रक्तदान और दौड़ जैसे कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पीएम मोदी क़े जन्मदिन 17 सितंबर क़ो दिल्ली में होने वाली दौड़ क़ो अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें

SC की हिजाब पर अहम टिप्पणी, स्कूलों को अपना ड्रेस तय करने का अधिकार

बीजेपी से निकाले गए नेता नवीन जिंदल को ‘सर से तन जुदा’ की धमकी  

Exit mobile version