‘इरादे नेक-काम अनेक’ टैग लाइन के साथ भाजपा यूपी में करेगी प्रचार

Up assembly election 2022 उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया विधानसभा चुनाव का आगाज

‘इरादे नेक-काम अनेक’ टैग लाइन के साथ भाजपा यूपी में करेगी प्रचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक बुकलेट छापी है, इस बुकलेट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर छापी गई है और टैग लाइन दी गई है ‘इरादे नेक-काम अनेक’। इस बुकलेट के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार अपने द्वारा किए गए काम-काज को आम जनता तक ले जाने का काम करेगी। इस बुकलेट में कहा गया है कि सत्ता में वापसी के बाद कोरोना से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई को जारी रखा जाएगा, सरकार ने इस बुकलेट को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी सांसदो और जन प्रतिनिधियों को सौंपी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी सरकार के काम काज को लेकर एक विस्तृत बुकलेट छापी है, जो सभी जन प्रतिनिधियों को दी गई है, ये बुकलेट राज्य के नेताओ के लिए गाइड की तरह है जिसके हिसाब से उनको आम जनता के बीच सरकार के काम काज की बात रखनी है, इस बुकलेट के ही जरिए बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर चुनावी अभियान को धार देंगे। सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर के सभी बूथ पर बीजेपी सरकार के ‘इरादे नेक-काम अनेक’ टैग लाइन के साथ प्रचार करना है,16 अगस्त से सभी सांसद और जन प्रतिनिधि इस काम में लग जाएंगे।

15 अगस्त से बड़ा अभियान

मानसून सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा पर पूरा फोकस करेगी। दलित और पिछड़े समाज के मंत्रियों को उनके समाज के लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए खास जम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी के सात नए मंत्री 16 से 18 अगस्त तक यूपी के अलग-अलग जिलों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे, खुली जीप में सवार होकर मंत्री लोगों के बीच संपर्क स्थापित करेंगे,बीजेपी ने अपने सभी 26 प्रकोष्ठो, 28 विभागों के मंडल स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है, यूपी बीजेपी ने अब तक 6 इलाकों, 98 जिलों और महानगरों, 1981 मंडलों की टीम गठित की है, इसके साथ ही युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा के प्रेदश कार्यकारिणी का गठन बीजेपी की तरफ से किया जा चुका है। वहीं मंडल स्तर पर 3 से 5 पदाधिकारियों की टीम गठित की जा चुकी है, बीजेपी संगठन में जिला स्तर पर एक हजार पदाधिकारी हैं। इस सभी को गावों से लेकर शहरों तक काम करने के लिए कहा गया है, ये टीमें सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाएंगी। राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद का मुद्दा बीजेपी का हमेशा ही मुख्य एजेंडा रहा है। लोगों में सरकार के कामकाज को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए बीजेपी 15 अगस्त के बाद बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

Exit mobile version