वार्ड स्तर पर प्रभावशाली नेताओं के वोट में बीजेपी ऐसे लगाएगी सेंध …   

वार्ड स्तर पर प्रभावशाली नेताओं के वोट में बीजेपी ऐसे लगाएगी सेंध …   

file photo

लखनऊ। 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा के चुनावी किला को फतह करने के लिए बीजेपी ने अपने प्लान में एक और योजना को शामिल किया है। बीजेपी की नजर विरोधी दलों के बड़े नेता पर ही नहीं, छोटे वार्ड स्तर के प्रभावशाली नेताओ पर भी है। बीजेपी इन्हे मात देने के लिए चुनाव से पहले सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है। पार्टी चाहती है कि वार्ड स्तर पर 50 लोग बीजेपी में शामिल हो। इसके लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

भाजपा जल्द विरोधियों को झटका देने की मुहिम शुरू करेगी। फिलहाल बूथ स्तर तक संगठन को कसने का सिलसिला चल रहा है। बूथ कमेटियों के गठन के बाद इन दिनों इन कमेटियों के सत्यापन का काम चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित संगठन के तमाम बड़े चेहरे इन दिनों इसी कवायद में जुटे हैं। यह सब कई चरणों में चलने वाले पार्टी के बूथ विजय अभियान कार्यक्रम का हिस्सा है।  इसका विधिवत शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को करने वाले थे।
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के कारण यह टल गया था। पार्टी की बूथ जीतने की इसी मुहिम के तहत आगामी दिनों में सदस्यता का महाभियान शुरू होना है। इसके जरिए पार्टी निचले स्तर तक अपने पक्ष में चुनावी हवा बनाने का प्रयास करेगी। बूथ स्तर तक चलाए जाने वाले सदस्यता के इस विशेष अभियान में पार्टी सोशल इंजीनियरिंग का विशेष ध्यान रखेगी। उस इलाके के सामाजिक ताने-बाने का पूरा खयाल रखा जाएगा। इस अभियान में दूसरे दलों के इलाकाई चेहरों के साथ ही भाजपा जातीय क्षत्रपों और क्षेत्र के दूसरे प्रभावशाली चेहरों को भी जो़ड़ेगी।

Exit mobile version