पाकिस्तान के लाहौर के अनारकली बाजार में गुरुवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बाद भी सकती है। बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना है।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की, जिससे आसपास की दुकानों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट पान मंडी के पास हुआ। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ऑपरेशन पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ मोहम्मद आबिद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस विस्फोट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रही हैं। वहीं, पुलिस का कहना कि जिस जगह यह धमाका हुआ है वहां बहुत बड़ा गड्डा हो गया।
ये भी पढ़ें
तारोन का मामला पकड़ा तूल: भारतीय सेना ने चीनी सेना से कहा, तलाश कर भेजो
रिकॉर्ड टूटा: भारत में 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 लाख से ज्यादा केस