27 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमक्राईमनामाबोकारो डकैती कांड का खुलासा, बेउर जेल का कैदी निकला मास्टरमाइंड!

बोकारो डकैती कांड का खुलासा, बेउर जेल का कैदी निकला मास्टरमाइंड!

इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव निकला, जिसने जेल के भीतर से ही इस पूरी साजिश को अंजाम दिया।

Google News Follow

Related

झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई करीब 1.5 करोड़ रुपए की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गुरुवार को 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गए जेवरात, दो मोटरसाइकिल, एक कार, मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव निकला, जिसने जेल के भीतर से ही इस पूरी साजिश को अंजाम दिया।

यह घटना 23 जून की शाम की है, जब चार हथियारबंद अपराधी चास बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में घुसे और करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर दो मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस हरकत में आई और चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

एसआईटी ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पटना पुलिस की एसटीएफ और आलमगंज थाना के सहयोग से महावीर घाट और भद्राघाट, पटना में छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान रौशन सिंह, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, नीतेश कुमार, आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन और मुसाफिर हवारी के रूप में हुई।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस पूरी डकैती की साजिश बेउर जेल में बंद अपराधी अविनाश श्रीवास्तव ने रची थी। उसने अपने साथियों करण उर्फ देवा, राहुल पटेल उर्फ डायमंड और बिरू उर्फ गोलू उर्फ रोनित को निर्देश दिए थे। 12 और 13 जून को अपराधियों की टीम ने चास पहुंचकर आस्था ज्वेलर्स की रेकी की और बड़ग्राम, पुरुलिया के सिंह होटल में ठहरे। 14 जून को वे वापस लौट गए और फिर 23 जून को वारदात को अंजाम देने के लिए चास पहुंचे।

घटना वाले दिन सभी आरोपी कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर चास पहुंचे। रौशन, राहुल, आदित्य और प्रिंस हथियारों के साथ शोरूम में घुसे और लूटे गए जेवरात को थैलों में भरकर आईटीआई मोड़ पर खड़ी कार में रखा, जिसके बाद सभी फरार हो गए।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, खुर्शीद आलम, अभिषेक रंजन समेत कई पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में से दो के खिलाफ पहले से ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें राहुल पटेल उर्फ डायमंड पर बेउर थाना में धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।

पुलिस ने अब तक करीब 7 लाख रुपए से अधिक के जेवरात बरामद कर लिए हैं और दावा किया है कि फरार अपराधियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह एक प्लांड और संगठित डकैती थी, जिसमें बाहरी राज्यों के अपराधियों का नेटवर्क काम कर रहा था। इस मामले में जेल प्रशासन से भी संपर्क कर मास्टरमाइंड अविनाश श्रीवास्तव से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन की हालत स्थिर, राष्ट्रपति ने की मुलाकात!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें