बिहार के भागलपुर जिले में तातापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को देर रात एक घर में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें 14 अब तक लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां पर यह धमाका हुआ है, वहां बम बनाया जा रहा था। यहां एक पहले भी बम धमाका हो चुका है। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि यहां बम बनाया जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन मंजिला मकान ढह गया और आसपास के मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने पर देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आसपास के लोग अपने घर से बाहर निकल आये। कई लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उनकी खिड़कियां भी खड़खड़ाने लगी थी।
इस घटना पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, भागलपुर में हुए हादसा दुःख देने वाला। पीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की की कामना की है। उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। पीड़ितों हरा संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
‘कवच’ ने दो ट्रेनों को टकराने से बचाया, एक ट्रेन में सवार थे रेल मंत्री वैष्णव
‘गुंडागर्दी’ पर उतरे अब्बास अंसारी, खुलेआम अधिकारियों को दी धमकी