33 C
Mumbai
Wednesday, February 26, 2025
होमदेश दुनियापेशावर के मस्जिद के पास आत्मघाती हमला 

पेशावर के मस्जिद के पास आत्मघाती हमला 

Google News Follow

Related

पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान एक व्यक्ति ने आत्मघाती हमले में 45 लोगों की जान चली गई। जबकि 65 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बम से खुद को उड़ा दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान गोलियों की आवाज भी सुनी गई। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आत्मघाती हमला किसके द्वारा किया गया।
इस हादसे में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। मौके 15 एम्बुलेंस पहुंची हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि यह भीड़भाड़ वाला स्थान है. जुमे की दिन यहां और ज्यादा भीड़ एकत्रित हो जाती है।
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने प्रधानमंत्री इमरान खान का इस्तीफा माँगा है। पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि पीएम या तो पांच दिन के अंदर अपने पद से इस्तीफा दें या अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार रहे हैं। डॉन अख़बार के अनुसार, बिलावल भुट्टो में एक रैली में कहा कि मै निष्पक्ष चुनाव चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब प्रधानमंत्री के पास केवल दो ही विकल्प बचे हैं, या वे इस्तीफा दें या अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार रहें।
ये भी पढ़ें    

भागलपुर में बम ब्लास्ट 14 लोगों की मौत,थानाध्यक्ष सस्पेंड      

‘कवच’ ने दो ट्रेनों को टकराने से बचाया, एक ट्रेन में सवार थे रेल मंत्री वैष्णव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,167फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
231,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें