ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि घरों की बिजली बिल में 200 पाउंड की कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ ऐसा ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव के दौरान करते हैं। केजरीवाल- दिल्ली और पंजाब में 200 यूनिट बिजली बिल माफ़ किये हुए हैं। इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सत्ता है।
बता दें कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी पार्टी में पार्टी नेता को लेकर चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला है। एक सर्वे में सामने आया था कि सुनक पिछड़ रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिजली बिल पर से वैट को कम करेंगे। जिससे बिजली की बिलों पर 200 पाउंड की कमी होगी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ब्रिटेन में बिजली बिल बहुत अधिक है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में बिजली बिल के दाम में और बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है। रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से भी ब्रिटेन में प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल जिस राज्यों में चुनाव लड़ते हैं। वहां उनके द्वारा इस संबंध में घोषणा करते हैं। अभी फिलहाल दिल्ली और पंजाब योजना लागू की गई है। हालांकि, मुफ्त की योजना में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है। मुफ्त की योजना को सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीर मुद्दा बताया है।
ये भी पढ़ें
‘मिनी विधानसभा’ चुनाव जीतने भाजपा ने उतारेगी केंद्रीय नेताओं की फौज
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना