Pakistan Border: वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती BSF- अमित शाह

बीएसएफ ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है| एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा के साथ बीएसएफ लक्ष्य पर आगे बढ़ी है|

Pakistan Border: वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती BSF- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकांठा जिले के नडाबेट में बनाए गए बॉर्डर व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया| इस आयोजन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई नेता शामिल हुए| इस अवसर पर गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘देश के सामने जब भी कोई समस्या आती है तो बीएसएफ वीरता दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती|

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है| एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा के साथ बीएसएफ लक्ष्य पर आगे बढ़ी है|

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा देश को आप पर गर्व है| नडाबेट व्यू प्वाइंट हमारे वीरों की कहानियों को एक बार फिर हमारे सामने रखेगा. यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है| इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा|’ यह गुजरात का पहला ऐसा बॉर्डर प्वाइंट होगा, जहां बाघा बॉर्डर की तरह दर्शक दीर्घा, फोटो गैलरी और हथियारों-टैंकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा| नडाबेट में सिर्फ बीएसएफ के जवान ही प्रदर्शन कर सकेंगे| यहां बाघा बॉर्डर की तरह रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी|

गौरतलब है नडाबेट का प्वाइंट भारत-पाक सीमा से 20-25 किलोमीटर पहले बनाया गया है| नडाबेट अहमदाबाद से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|टूरिस्ट बॉर्डर पर लगे कंटीले तारों को छूकर महसूस कर पाएंगे| इसके अलावा वह विदेशी पक्षियों और वाच टावर से सूर्यास्त का भी लुफ्त उठा सकेंगे| यहां टूरिस्टों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां की जा सकती हैं| ये व्यू प्वाइंट उन बहादुरों की कहानी है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए बलिदान दिया है|

यह भी पढ़ें-

kolhapur by-election: फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर साधा निशाना

Exit mobile version