बजट सत्र 2023: युवाओं को मिल सकती है ये सौगात!

भारत में स्किल्ड युवाओं के हुनर और बाजार की मांग में असंतुलन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है।

बजट सत्र 2023: युवाओं को मिल सकती है ये सौगात!

कुछ ही देर में केंद्र सरकार देश के सामने आम बजट पेश करेगी। इस बजट में सरकार युवाओं पर खास फोकस करके इस वर्ग के कई प्रावधान किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि देश के विकास के लिए अहम इस वर्ग को लेकर सरकार क्या एलान कर सकती है।

इस बजट के दौरान सरकार का वोकेशनल शिक्षा, रोजगार उत्पादन पर फोकस रहेगा। रोजगार के लिए हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा सकता है। स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार टैक्स में छूट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कुछ प्रावधान कर सकती है। वहीं सरकार युवाओं को स्किल्ड बनाने और शिक्षा के लिए खास प्रावधान दे सकते हैं। देश में विकास में युवाओं के योगदान को देखते हुए सरकार इस वर्ग पर खास ध्यान दे रही है। सरकार देश में स्टार्टअप कल्चर को काफी बढ़ावा दे रही है। इसके तहत 2022-23 के बजट में स्टार्टअप को तीन साल तक टैक्स में छूट का प्रावधान किया गया।

बता दें कि पिछले बजट में सरकार ने नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब  से युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देने का ऐलान किया था। युवाओं को ऑनलाइन  स्किल, रीस्किल और अपस्किल बनाने के लिए DESH-Stack ई-पॉर्टल लॉन्च किया गया था। जिससे ट्रेनिंग लेकर युवा संबंधित नौकरी पा सकते हैं।

खेलो इंडिया योजना पर केंद्र सरकार का खासा फोकस है। यही वजह है कि पिछले बजट में सरकार ने इस योजना की मद में 974 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। वहीं जम्मू कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ रुपए और उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए 330 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था।

ये भी देखें 

बजट 2023: मोदी सरकार के आखिरी बजट को तैयार करने में इन 9 लोगों की अहम भूमिका!

 

Exit mobile version