कनाडा के एडमॉन्टन में 20 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक भारतीय छात्र हर्षदीप सिंह पढाई के साथ सुरक्षा गार्ड के तौर पर भी काम करता था।
एडमॉन्टन के एक अपार्टमेंट में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्धों इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो पर फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है।
हर्षदीप की 6 दिसंबर की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को एडमॉन्टन के 107वें एवेन्यू इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग से रात करीब 12:30 बजे गोली चलने की खबर मिली थी। गिरफ्तारी के दौरान एक हथियार बरामद किया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है। हर्षदीप का पोस्टमार्टम सोमवार 9 दिसंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
संभल हिंसा: पत्रकार होने का झूठा दावा करने पर आसिम रज़ा जैदी गिरफ्तार
पाकिस्तान: बलूचिस्तान के निवासियों के पाक आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन, लापता लोगों के रिहाई की मांग !
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चार संदिग्ध के छिपे होने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू !
बता दें की, कनाडा सरकार और भारत सरकार के डिप्लोमेटिक रिश्ते ख़राब हो चुके है, जस्टिन ट्रुडो के खालिस्तानीयों के तुष्टिकरण के कारण भारत और कनाडा के बीच यह दरार आयी है। कनाडा सरकार द्वारा भारतीय दूतावास और भारतीय एजेंसियों खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया, तभी से कनाडा स्थित हिंदू और विद्यार्थियों पर हमले हो रहें है। दरम्यान कनाडा में पढ़ने जाने वाले छात्रों को भारत सरकर की ओर से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई थी।