‘स्वात्विक’ बैन वाले बिल पर कनाडा MP बैकफुट पर, अब ‘हुक्ड क्रॉस’ होगा बैन   

‘स्वात्विक’ बैन वाले बिल पर कनाडा MP बैकफुट पर, अब ‘हुक्ड क्रॉस’ होगा बैन   

पिछले दिनों कनाडा की राजधानी में हुए ट्रक आंदोलन की वजह से स्वास्तिक पर यहां की सरकार बैन कर रही थी, लेकिन हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद इस प्रस्ताव को लाने वाले सांसद ने शाब्दिक बदलाव के लिए तैयार हो गए हैं। मालूम हो कि, इस आंदोलन में इस चिन्ह का उपयोग किया गया था। इसके बाद, इस बिल को प्राइवेट मेंबर द्वारा लाया गया।

गौरतलब है कि, कनाडा में स्वास्तिक पर बैन लगाने वाले बिल पर हिन्दू फेडरेशन नामक संगठन ने प्रस्तावित बिल का विरोध किया था। प्रस्तावित बिल में इसे नाजी प्रतीक बताया गया था। लेकिन हिन्दू संगठन के विरोध के बाद सांसद ने अब नाजी प्रतीक की जगह हुक्ड क्रॉस भाषा का उपयोग करने पर राजी हो गए हैं। बता दें कि हिन्दू धर्म में स्वात्विक को पवित्र प्रतीक माना जाता है। प्रस्तावित बिल में हिन्दू संगठन ने हुक्ड क्रॉस के बजाय स्वात्विक शब्द यूज करने पर आपत्ति जताई थी और प्रदर्शन किया था।

विरोध प्रदर्शन के बाद बिल लाने वाले न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद पीटर जिलियन ने कहा कि  प्रस्तावित बिल सी -229 की भाषा में बदलाव करने को तैयार हूं। अब इस जगह पर हुक्ड क्रॉस शब्द इस्तेमाल किया जाएगा। इस बिल में  नाजी स्वात्विक प्रतीक चिन्ह को बेचने और विरोध प्रदर्शन के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

इस बिल को लेकर सत्ता लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने भी कनाडा सदन में आपत्ति जताई थी।  उन्होंने कहा था कि  इस बिल को लेकर हिन्दू समुदाय में गुस्सा है। उन्होंने बताया कि स्वात्विक हिन्दू समुदाय में एक पवित्र प्रतीक है। जबकि, जर्मन का हुक्ड क्रॉस अलग है। उन्होंने कहा था ऐसे इसे स्वात्विक कहना गलत होगा। वहीं, पीटर जूलियन ने  हिन्दू फेडरेशन के लीडर को भेजे  मेल में कहा है कि मई समझता हूं,स्वात्विक का हिन्दू , बौद्ध और जैन धर्म में अहम जगह है। उन्होंने आगे लिखा है कि बिल स्वात्विक के धार्मिक, शैक्षणिक और ऐतिहासिक  प्रयोग पर बैन की मांग नहीं करेंगे।
 ये भी पढ़ें 

 

Petrol-Diesel: 115 डॉलर को पार कच्चा तेल, 20-25 रुपए हो सकते हैं महंगे!

भारतीयों के बंधक बनाये जाने के दावे को भारत ने नकारा, कही यह बात       

Exit mobile version