राजस्थान CM अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर सीबीआई का छापा     

राजस्थान CM अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर सीबीआई का छापा      

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की। चार दिन पहले यानी मंगलवार को सीएम गहलोत ने सीबीआई से मिलकर अपनी बात कहने की मांग की थी। इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कहा था कि हम जयपुर में मुलाकात कर बात कर सकते हैं।

बता दें कि अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने फर्टिलाइजर बनाने के लिए पोटाश खरीदी और उत्पाद सरकार से सब्सिडी लिया। लेकिन इसे किसानों में बांटने के बजाय निजी कंपनियों को  बेचकर मुनाफा कमाया।  इस मामले में कस्टम विभाग ने भी पेनाल्टी लगाई है। जबकि ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। जबकि ईडी भी  इस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद अग्रसेन ने हाई कोर्ट में अपीली की थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। 2007 और 2009 में यूपीए सरकार के दौरान सब्सिडी वाले उर्वरक का निर्यात करने का आरोप लगा था। पिछले साल सितंबर में अग्रसेन गहलोत से  लगभग सात घंटे पूछताछ की गई थी।

बता दें कि अशोक गहलोत ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के विरोध दर्ज कराया था। राहुल से पूछताछ के दौरान भी गहलोत सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। विपक्षियों पर दबाव बनाने के लिए उन पर उपयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें 

शिक्षिका की हत्या का बदला, सेना ने किया दो आतंकियों को ढेर

अनंतनाग​:​ ​आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़​, एक आतंकी ढेर

Exit mobile version