कम नहीं हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, CBI फिर करेगी डिप्टी CM से पूछताछ 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को सीबीआई ने बुलाया, नई शराब नीति घोटाले में हैं आरोपी      

कम नहीं हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, CBI फिर करेगी डिप्टी CM से पूछताछ 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार सीबीआई ने पूछताछ के लिये बुलाया है। नई शराब नीति घोटाले में सीबीआई रविवार को उनसे पूछताछ करेगी। इस बारे में सिसोदिया ने खुद जानकारी दी है। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीबीआई ने एक बार मुझे फिर पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया है। मेरे खिलाफ उन्होंने सीबीआई ईडी सब लगा दिए है। उन्होंने मेरे बैंक,लॉकर और आदि की तलाश कर चुके है। लेकिन,उन्हें कुछ नहीं मिला। वे दिल्ली के  बच्चों के शिक्षा के इंतजाम को रोकना चाहते है। मै जांच में हमेशा सहयोग करता रहूंगा।
बता दें कि दिल्ली नई शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर चुकी है। दिल्ली की एवेन्यू राउज कोर्ट में दाखिल चार्जशीट सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सिसोदिया को फंसाने के लिए 800 अफसरों को लगाया गया है। उनसे कहा गया है कि सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लाओ और सिसोदिया को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना है। जबकि, चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं है।
 केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सीबीआई और ईडी ने लगभग पांच सौ जगहों पर रेड मारी है। उन्होंने कहा था की मनीष सिसोदिया के घर की दीवार तोड़कर यह पता लगाने की कोशिश की गई थी कि कहीं यहां कैश तो नहीं रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले की देखरख खुद पीएम मोदी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें             

भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र, जानें इसके पीछे की कथा

राहुल गांधी का कश्मीर में ‘राजनीतिक टूर’

Exit mobile version