26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाCovid-19 की वजह से सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द,पीएम ने लिया फैसला    

Covid-19 की वजह से सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द,पीएम ने लिया फैसला    

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार शाम को पीएम मोदी की अध्यक्षता हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सभी राज्यों और अन्य लोगों के मिले सुझाव और विकल्पों पर विचार -विमर्श के बाद फैसला लिया गया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण मौजूद थे।यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई,जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी 12 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी।

Prime Minister Narendra Modi chairs an important meeting regarding Class 12 Board Examinations pic.twitter.com/B4uVmqoPkQ

— ANI (@ANI) June 1, 2021

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने अकादमिक कैलेंडर को प्रभावित किया है और बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच अत्यधिक चिंता पैदा कर रहा है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए।

बता दें  कि 23 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर एक जून को या इससे पहले अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में भी कहा था कि दो दिनों के भीतर 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर लिया जाएगा।

इसके अलावा राज्य भी शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अपने सुझाव भेज चुके हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण एवं शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में परीक्षा के आयोजन से जुड़े विभिन्न सुझावों और विकल्पों पर मंथन हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बच्चों का रिजल्ट पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर निकाला जाना चाहिए। ये अपील उन्होंने पीएम मोदी की बैठक से पहले की।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें