सीडीएस रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ख़राब मौसम बना मौत का कारण 

सीडीएस रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ख़राब मौसम बना मौत का कारण 

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों की मौत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी। ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम ख़राब होने की वजह से पायलट के ‘स्थानिक भटकाव’ से यह हादसा हुआ।वहीं, वायुसेना ने कहा है कि जांच दल उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से भी बातचीत की है जिसके बाद प्रारम्भिक रिपोर्ट तैयार की गई है।

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एमआई-17 वी5 दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया। जिसमें किसी तकनीकी खराबी, तोड़फोड़ या किसी तरह की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह दुर्घटना घाटी में मौसम में अचानक मौसम ख़राब होने के बाद पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ ,जिसके कारण हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया। बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में  ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें 

बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा  

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या आठ पहुंची, 42 घायल 

Exit mobile version