केंद्र सरकार ने आधार की केवल मास्क्ड प्रति ही शेयर करने की दी सलाह 

केंद्र सरकार ने आधार की केवल मास्क्ड प्रति ही शेयर करने की दी सलाह 

केंद्र सरकार ने नागरिकों से आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए कार्ड की केवल नकाबपोश यानी मास्क्ड काफी ही साझा करने की सलाह दी है। इस संबंध में रविवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि ‘अपने आधार की फोटो कॉपी किसी भी संगठन को बेवजह न दें, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। सरकार ने अपनी सलाह में बताया कि आधार कार्ड के किस हिस्से को साझा करें। नोट में बताया गया है कि केवल नकाबपोश आधार साझा करें जिस पर आधार कार्ड के केवल अंतिम चार अंक होते हैं। यह नोट केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।

इसके अलावा इस नोट में कहा गया कि बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाएं होटल की तरह हैं जबकि सिनेमा हॉल को आधार की काफी रखने की अनुमति नहीं है, द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त संस्था ही किसी व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।”

सरकार ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि वे किसी भी साइबर कैफे से आधार को  डाउनलोड बचें यानी  किसी भी आधार को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल न करें। अगर ऐसा करते भी हों तो यह जांच परख लें कि उस कंप्यूटर से ई-आधार की डाउनलोड की गई प्रतियों हटाई गई हों।

ये भी पढ़ें 

बस हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को मिलेगा 13 लाख रुपये का मुआवजा

दिव्यांग बच्चे का मामला: DGCA ने इंडिगो पर लगाया 5 लाख का जुर्माना

Exit mobile version