मुंबई। छठ पूजा के मद्देनजर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई से बरौनी (बिहार) व पुणे से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बरौनी स्पेशल
05298 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से15 नवंबर 2021 (सोमवार) को 12.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 05.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 05297 स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर 2021 (शनिवार) को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला मुंबई पहुंचेगी। रास्ते यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में रुकेगी। इस ट्रेन में 2, एसी-2 टियर, 10, एसी-3 टियर और 9 सेकेंड सीटिंग कोच होंगेे।
* पुणे-पटना स्पेशल
03382 स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर 2021 (रविवार) को पुणे से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे पटना पहुंचेगी।
03381 स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को पटना से 10.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा में ठहरेगी। इस ट्रेन में
6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 9 सेकेंड सीटिंग कोच होंगे। 05298 और 03382 स्पेशल के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.co.in पर दिनांक 30 अक्टूबर 2021को शुरू होगी।