30 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियासीरो सर्वे का दावा,एक तिहाई शहरी आबादी पॉजिटिव,पुणे में सीरो पॉजिटिविटी सबसे...

सीरो सर्वे का दावा,एक तिहाई शहरी आबादी पॉजिटिव,पुणे में सीरो पॉजिटिविटी सबसे अधिक

Google News Follow

Related

हैदराबाद। दिसंबर 2020 तक 12 शहरों में हुए सीरो सर्वे में 31 फीसदी लोग कोरोना वायरस एंटीबॉडी के लिए सीरो पॉजिटिव पाए गए हैं। इस सर्वे में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के साथ 12 शहर शामिल थे. विशेषज्ञों का कहना है कि इस डाटा का आशय ये है कि शहरी आबादी का एक तिहाई भाग कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुआ है। विशेषज्ञों ने यह भी दावा किया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सीरो पॉजिटिविटी की दर 31 फीसदी से कहीं ज्यादा हो सकती है। सीरो सर्वे की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में 4.4 लाख सैंपल शामिल किए गए थे, जोकि एक प्राइवेट लैब की चेन के द्वारा इकट्ठा किए गए थे। ऑडिट के मुताबिक विशाखापत्तनम् में जिन लोगों का सीरो सर्वे के लिए टेस्ट किया गया, उनमें से 33.8 फीसदी लोगों में कोविड एंटीबॉडी मिली।

इस अध्ययन को कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ताओं और ए वेलुमनी और थाइरोकेयर लैब्स के सी. निकम ने साझा रूप से अंजाम दिया. सीरो सर्वे के लिए देश भर में 2200 कलेक्शन प्वाइंट्स पर खुद के द्वारा टेस्ट करवाने वाले 31 प्रतिशत लोगों में कोविड एंटीबॉडी मिली है.शोधकर्ताओं ने पाया कि सभी वर्ग की महिलाओं में सीरो पॉजिटिविटी की दर 35 फीसदी थी, जबकि पुरुषों में इसकी दर 30 फीसदी थी। उन्होंने कहा कि सीरो पॉजिटिविटी उन इलाकों में कम देखने को मिली, जहां बचपन में लोगों ने चेचक के टीके लगवाए थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट राजीव जयदेवन ने कहा कि पुणे में सबसे ज्यादा 69 प्रतिशत सीरो पॉजिटिविटी देखने को मिली है।

उन्होंने कहा कि अध्ययन में शामिल 12 शहरों में देश के एक तिहाई कोविड मामले हैं। अगर इसमें दूसरी लहर को भी जोड़ दिया जाए तो वायरस संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या 31 फीसदी से ज्यादा होगी।जयदेवन ने कहा कि भारत में 77 प्रतिशत लोग 2 कमरों के मकान में रहते हैं। ऐसे में लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं है. वायरस के और ज्यादा संक्रामक होने के बाद दो कमरों के मकान में रहने वाले लोगों के संक्रमित होने की संभावना 90 फीसदी से ज्यादा हो जाती है.उन्होंने कहा कि अलग-अलग शहरों में संक्रमण का चरम अलग-अलग टाइम पर देखने को मिला है. पिछले साल जून और दिसंबर में दिल्ली में कोरोना का चरम (पीक) देखने को मिला था, चेन्नई में कोरोना का चरम जहां जुलाई में आया, वहीं पुणे में संक्रमण का चरम सितंबर में नजर आया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें