लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ेगी इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ओवैसी को देश के बड़ा नेता है। सीएम योगी ने कहा हम उनकी चुनौती स्वीकारते हैं लेकिन 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी।
Asaduddin Owaisi is a big leader of our nation. If he has challenged BJP (for 2022 Assembly elections) then BJP’s worker accepts his (Asaduddin Owaisi) challenge. There is no doubt that BJP will form government in Uttar Pradesh (in 2022): Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/93fUPShYFk
— ANI UP (@ANINewsUP)
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं। अगर उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चुनौती दी है तो बीजेपी का कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्वीकारते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी।’
आप को मालूम हो कि बीते रविवार को ओवैसी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हैदराबाद के सांसद ने हिन्दी में ट्वीट कर घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, हम ओपी राजभर साहब ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।