31 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमदेश दुनियाChina Coronavirus: चीन में कोरोना के केस बढ़ने से दवाओं की कमी

China Coronavirus: चीन में कोरोना के केस बढ़ने से दवाओं की कमी

दवाएं 100 गुना तक महंगी, लोग इलाज नहीं करा पा रहे।

Google News Follow

Related

चीन में बढ़ते कोरोना केस की वजह से दवाओं की कमी हो गई है। अस्पतालों में भीड़ है और सड़कें खाली हैं। जिसके बाद चीन के आमजन सोशल मीडिया पर दवा न मिलने और कीमत से 200% तक महंगी मिलने की शिकायत करने लगे हैं। बुखार कम करने के लिए इस्तेमाल होने वाली इबुप्रोफेन की एक गोली के लिए लोगों को 50 युआन तक देने पड़ रहे हैं। एक युआन में मिलने वाला इंजेक्शन 100 गुना ज्यादा कीमत पर मिल रहा है।

लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के अनुसार चीन में हर रोज कोरोना के 10 लाख केस मिल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुबेई, चेंदू और बीजिंग के हॉस्पिटल मरीजों से भर गए हैं। लोग लंबी- लंबी कतारों में खड़े हैं। चीन के कई शहरों में दवाओं की कमी हो चुकी है। लोग महंगी दवाओं की वजह से कई इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। एक युआन में मिलने वाले इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के लिए लोग 10 से 100 गुना तक ज्यादा कीमत चुका रहे हैं। 

लोग दवाएं न मिलने की वजह से सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लॉकडाउन की वजह से वो काम पर नहीं जा सकते। अगर काम पर नहीं जाएंगे तो उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे और वे दवा नहीं खरीद सकते। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा है कि सरकार उन लोगों को अरेस्ट क्यों नहीं करती है, जो दवाएं ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा है कि मैं एक महीने में जितना कमाता हूं, वह इलाज और दवा पर खर्च करने के बराबर नहीं है। दरअसल चीन में शून्य पॉलिसी की पाबंदियां हटाए जाने के बाद चीन के ज्यादातर रीजन में कोविड इन्फेक्शन अचानक बढ़ गया है। 

एक्टर वांग जिनसोंग सामान्य लोगों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होने के बावजूद अपनी मां को दवाएं नहीं दिला पाए। चीन के टीवी एक्टर वांग जिनसोंग ने बुधवार शाम को एक मैसेज में लिखा, ‘कोरोना की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया है। पिता को भी चार दिन से तेज बुखार था। दवाएं नहीं मिल रहीं, मैं बहुत मायूस हूं। यह दिन का वह वक्त है जब मैं अपनी मां के साथ वीडियो चैट करता हूं। अब वह वीडियो कॉल कभी कनेक्ट नहीं होगी।’ इसका अर्थ यही है कि महंगाई के मार से चीन के मशहूर हस्तियां भी अपनों का इलाज नहीं करा पा रही हैं।

ये भी देखें 

China Coronavirus: चीन फिर से छुपा रहा है कोरोना के सही आंकड़े!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें