अरुणाचल में चीन और भारत के सेना के बीच झड़प होने की खबर है। बताया जा रहा है की यह घटना 9 दिसंबर की है। यह घटना तवांग के आसपास होने की खबर थी। कहा जा रहा है कि इस घटना ने छह सौ से ज्यादा भारत सैनिकों ने चीनी सेना को पीछे ढकेलने में कामयाब रहे। खबर यह भी है कि दोनों ओर से सैनिक घायल हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर 2022 पीएलए सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के आसपास मूवमेंट की कोशिश की। जिसका भारतीय सेना के जवानों ने बड़ी दृढ़ता और मजबूती से उनका मुक़ाबला किया। इस दौरान दोनों ओर की सेना आमने सामने होने पर दोनों ओर की सेना को मामूली चोटों भी आई हैं। बताया जा रहा है दोनों ओर की सेना अपने गंतव्य स्थान तक हट गई हैं.
बताते चलें कि ऐसे मौके आये हैं जब भारत और चीन के सेना जवान आपस में भिड चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश में सेना के जवानों के ऐसी घटना चिंता की विषय बन गई हैं। कहा जा रहा है चीन और भारत के सैन्य अधिकारियों के बीच कई स्तर की बातचीत बावजूद ऐसी घटना परेशान करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
किसको मिलेगा चुनाव चिन्ह धनुष बाण? नहीं हुआ फैसला, सुनवाई अगले साल
कश्मीर पर ओआईसी की ढेरी नजर, ताहा ने कहा- बना रहे हैं बड़ा प्लान
विदेश मंत्री जयशंकर यूएई में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई’ का करेंगे उद्घाटन