‘हमने पहले कहा था दंगा करोगे तो सात पुश्त बिक जाएंगे जुर्माना भरते-भरते’

सीएम योगी हापुड़ में दंगाइयों और पिछली सरकारों पर जमकर बरसे

‘हमने पहले कहा था दंगा करोगे तो सात पुश्त बिक जाएंगे जुर्माना भरते-भरते’

FILE PHOTO

हापुड़। सीएम योगी ने बुधवार को हापुड़ में दंगाइयों और पिछली सरकारों पर जमकर बरसे। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमने दंगाइयों को पहले से कह दिया कि दंगा करोगे तो ,प्रापर्टी तो जब्त होगी ही।  उन्होंने तालिबान का समर्थन करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि कौन हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं,उनसे हमें सावधान रहना होगा।  बता दें कि मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस दौरान  सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले एक ही आवाज आती थी कि क्या हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हो पाएगी? कभी भी दंगा हो जाता था जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या थी। भाजपा सरकार में साढ़े चार साल में कोई दंगा नहीं हुआ। सीएम योगी ने कहा, ‘हमने दंगाइयों को पहले दिन से कह दिया कि दंगा करोगे तो, प्रापर्टी तो जब्त होगी ही, जुर्माना भरते-भरते पूरा खानदान बिक जाएगा।’
”हमने दंगाइयों को पहले दिन से कह दिया कि दंगा करोगे तो, प्रापर्टी तो जब्त होगी ही, जुर्माना भरते-भरते पूरा खानदान बिक जाएगाः” मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 22, 2021
सीएम योगी ने कहा, ‘मैं पिछली परिपाटी देखकर ताज्जुब कर रहा था कि घंटा नहीं बजने देंगे, शंख नहीं बजेगा, जूलूस नहीं निकलने देंगे और डीजे नहीं बजने देंगे। मैंने कहा कि अब आप इसे अलग रखिये मैं आदेश करता हूं कि ये सब बजेंगे।आज आप देखते होंगे दुर्गा पूजा का आयोजन, गणेश पूजन कार्यक्रम, दीपावली के समय लक्ष्मी पूजा या कांवड़ यात्रा का कार्यक्रम हो सब सकुशल सम्पन्न हो रहे हैं।
हमने सबसे कहा कि हर वर्ग, मत और मजहब के लोग अपने-अपने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, कोई बाधा नहीं है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमने सबसे कहा है कि सभी धर्म और मजहब के लोग कानून के दायरे में रहकर शांति से अपने त्योहार मनाएं।
हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सुविधा दें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले सुरक्षा का वातावरण नहीं था इसलिए निवेश भी नहीं था। हमारी सरकार 3 लाख करोड़ का निवेश लेकर आई, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर खुले जो राज्य के विकास में बड़ी भागीदारी निभाएंगे।
Exit mobile version