जालंधर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नाव अचानक से अनियंत्रित हो गई। ज्यादा लोग सवार होने के कारण नाव जब पानी के बहाव के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई। उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल भी थे। लेकिन संत सीचेवाल ने एकदम से नाव को दोबारा फिर से नियंत्रण में कर लिया।
Punjab CM Bhagwant Man's boat lost control into the river at Jalandhar. #Flood #Floods #FloodRescueOperation #PunjabCM #Bhagwantman #Punajbflood pic.twitter.com/UgifJ20p0H
— anuj kumar singh (@sanuj42) July 15, 2023
दरअसल मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे। जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था। तभी मोटर बोट अनियंत्रित हो गया। गनीमत यह रही कि पलटने से बच गया। इस घटना को देखकर दूर खड़े प्रशासनिक अधिकारी सदमे में आ गए। हालांकि बड़ी मुश्किल से मोटर बोट का ड्राइवर उसे दूसरी तरफ ले जाने में सफल रहा। तब कहीं जाकर मौके पर मौजूद नेताओं और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि सीएम मान जब बोट में सवार हुए तो उसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार हो गए। लेकिन आमतौर पर जब भी सीएम या किसी बड़े नेता को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेना होता है तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मोटर बोट की पहले से अच्छी तरह चेकिंग की जाती है और देखा जाता है कि उसमें कितने लोगों को ले जाया जा सकता है। बावजूद इसके सीएम के साथ इतने ज्यादा लोगों को बोट में चढ़ने से क्यों नहीं रोका गया। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी देखें
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को सितार भेंट की, फर्स्ट लेडी को पोचमपल्ली सिल्क की साड़ी
चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, जानें रॉकेट लेडी रितु के टीचर्स और परिवार ने क्या कहा?
भारत का मून मिशन लॉन्च, 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंड करेगा चंद्रयान
BJP नेता की हत्या पर बिहार में संग्राम! पार्टी खटखटाएगी अदालत का दरवाजा