'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर… https://t.co/RQ2asuHDra
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2021
स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध को कंट्रोल करने और कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका है। राज्य में कोरोना माहमारी के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना के वक्त राज्य में कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस की कार्यकुशलता मनोबल बढ़ाने का किया है और राज्य में इसका असर देखने को मिल रहा है।
आज राज्य में अपराधी पुलिस को देखकर कांपते हैं। सीएम योगी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न जिलों में 71 नए थानों व 45 नई चौकियों की स्थापना वर्तमान सरकार ने की है। वहीं राज्य में समस्त त्यौहार और राजनीतिक रैलियां बेहतर ढंग से पुलिस ने ईमानदारी और बगैर भेदभाव से संपन्न कराए हैं। सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि राज्य में हजारों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि हजारों की संख्या में बदमांश घायल हुए और जेल की सलाखों के पीछे हैं। राज्य को अपराध मुक्त बनाने और माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में अब तक 1500 करोड़ रु से ज्यादा सम्प्पति जब्त करने की कार्रवाई पुलिस ने की है।



