29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमदेश दुनियाकांग्रेस नेता ने PM मोदी की तारीफ, कहा-पद्म अवार्ड देने का ट्रेंड...

कांग्रेस नेता ने PM मोदी की तारीफ, कहा-पद्म अवार्ड देने का ट्रेंड हुआ चेंज 

Google News Follow

Related

हर छोटी-मोटी बातों पर पीएम मोदी की कांग्रेसी नेता आलोचना करते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि एक कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। हालांकि उनकी तारीफ में एक डर भी था, जिसे उन्होंने बयां भी किया। कर्नाटक के कांग्रेसी नेता प्रमोद माधवराज राज ने पेजावर मठ के मुखिया विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने तारीफ में कहा है कि बीजेपी की सरकार में पद्म पुरस्कारों को देने का ट्रेंड चेंज हो गया है।

उडुपी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद माधवराज ने कहा कि पहले ट्रेंड था कि जो पुरस्कार के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ही पुरस्कार दिया जाएगा, मगर मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह ट्रेंड बदल गया है। अगर कोई अच्छा काम करता है तो हमें इसकी सराहना करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, मैं दूसरी पार्टी से हूं फिर भी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहा हूं।

बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को अध्यात्म के क्षेत्र में योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार विश्वप्रसन्ना तीर्थरु ने प्राप्त किया। बता दें कि देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न के बाद देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार सोमवार को राष्ट्रपति भवन में बांटे गए। पद्म पुरस्कार देने का यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को 2020 के लिए 142 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरेगा राफेल, 16 नवंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

MP News: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो हबीबगंज स्टेशन का नाम

राशिद अल्वी के बिगड़े बोल,राम भक्तों को बताया राक्षस,भाजपा भड़की

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें