उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की घटना सामने आई है। यह बात सामने आई है कि रायबरेली-प्रयागराज रेल खंड के लक्ष्मणपुर में रेलवे ट्रैक पर ‘सीमेंट स्लीपर’ रखे गए हैं। बता दें की रेल हादसों को अंजाम देने या रेलवे की संपत्ति को चुराने के प्रयास में ऐसे काम किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है, दरम्यान रेल प्रशासन की परेशानियां बढ़ती नजर आरही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब सतना से सीमेंट क्लिंकर लेकर कुंदनगंज मालगाड़ी रायबरेली की ओर आ रही थी, तभी लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 15 सी के पास मालगाड़ी अचानक ट्रैक पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर ड्राइवर ने मालगाड़ी रोक दी, जिसके बाद उसने ट्रैक पर रखे स्लीपर को हटाया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। इस बार मालगाड़ी करीब 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही।
यह भी पढ़ें:
बृजभूषण सिंग: “हमारे नाम से चुनाव लड़ कर जीत गई…”
सावित्री जिंदल का भाजपा को समर्थन!
नालासोपारा: नवरात्री मनाने नहीं दे रहा मुस्लिम समुदाय!
इसके बाद ऊंचाहार आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस समय यह आशंका जताई जा रही थी कि ट्रैक की मरम्मत के चलते बगल के खेतों में सीमेंट के स्लीपर रखे गए होंगे और अराजकतत्वों द्वारा सीमेंट के स्लीपर ट्रैक पर रख दिए गए होंगे। दौरान पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।