देशभर कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली सहित देश अन्य शहरों में बढ़ रहे कोरोना केस चिंता बढ़ा दिए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 16047 केस सामने आये हैं। इससे जाहिर होता है कि कोरोना देश बार फिर पैर पसार रहा है। ये आंकड़े एक दिन पहले की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है।
वहीं मौत के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। 57 लोगों की मौत कोरोना हुई है। मौत आंकड़े सबसे अधिक केरल में दिखने को मिल रही है। यहां छह लोगों की मौत हुई है। जबकि देश भर में एक लाख तीस हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। गौरतलब है कि कोरोना केस दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल लगातार बढ़ रहे हैं।
वहीं ,दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। वह दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुई। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। इसके अलावा राहुल गांधी भी बीमार हैं। प्रियंका गांधी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा आज एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। घर पर आइसोलेट हूं। सारे प्रोटोकॉल को फॉलो कर रह हूँ। जबकि राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वे वहां नहीं जायेंगे।
ये भी पढ़ें
महिला से बदतमीजी करने वाला श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, गाड़ियां भी की जब्त