हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया। वरुण सिंह देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे। यह हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 14 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद 13 लोगों की मौत हो गई थी वहीं केवल, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे थे जो गंभीर रूप से घायल थे।
भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट कर बताया कि, यह बताते हुए काफी दुःख हो रहा है कि बुधवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया। वे 8 दिसंबर को हुए हादसे में केवल वही बचे थे। वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट लिखा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि। उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने पराक्रम और पेशेवर तरीके से देश की सेवा की है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
Union Home Minister Amit Shah condoles the demise of Group Captain Varun Singh.
"Deeply pained to learn about the passing away of Group Captain Varun Singh, who was battling with the injuries after the helicopter accident in Coonoor..," he tweets. pic.twitter.com/Y212iYYxhZ
— ANI (@ANI) December 15, 2021
ईसाई मिशनरी ने हिन्दू लड़कियों को मांस खाने के लिए किया मजबूर
बता दें कि आठ दिसम्बर को तमिलनाडु में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य 13 लोगों को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर बीच रास्ते में ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें वरुण सिंह को छोड़कर अन्य 13 लोगों की मौत हो गई।वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। इस हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य तेरह लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें