कोरोना से चीन में मचा हाहाकार, श्मशान घाट पर लगी लंबी कतारें।

नियंत्रण के बाहर जा सकता है मौतों का आंकड़ा

कोरोना से चीन में मचा हाहाकार, श्मशान घाट पर लगी लंबी कतारें।

चीन में कोरोना वायरस से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद से ही लाखों लोगों के कोरोना संक्रमित होने और लाखों की मौतें होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने और अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि मरीजों व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई गई है। इससे दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है।  

दरअसल चीन अक्तूबर तक कोरोनो के खिलाफ अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के कारण विवादों में जूझ रहा था, वहीं लॉकडाउन के खिलाफ शुरू हुए आंदोलनों की वजह से चीन प्रशासन पाबंदियों में ढील देने को मजबूर हो गए। जिसके बाद से ही चीन में हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं। बता दें कि तीन साल पहले दिसंबर में ही दुनिया का सबसे पहला केस चीन में मिला था। वहीं वर्तमान में भी चीन में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है। और देश भर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के आंकड़ों को चीन लगातार छिपा रहा है। नवंबर मध्य तक 11 मौतों की आधिकारिक सूचना दी गई है, जबकि रोज 10,000 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। उधर, अंतिम संस्कार के स्थलों व अस्पतालों के वीडियो कुछ और ही बयां कर रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं और अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग रही हैं। अस्पतालों के शव घरों  में कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती करानी पड़ी है, क्योंकि कोविड से मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना केसों की बात करें तो यहां कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खलबली मचा दी है। यहां खानपान से लेकर पार्सल और डिलीवरी तक की सेवाएं बाधित हो चुकी हैं।।

वहीं चिंता यह भी जताई जा रही है कि चीन के स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। चीन ने कोविड के अपने टीके विकसित किए हैं। दावा है कि ये टीके दुनिया के बाकी देशों में उपयोग किए जाने वाले एमआरएनए टीकों की तुलना में कम प्रभावी हैं। ऐसे में चीन में बीजिंग और अन्य शहरों के अस्पताल ताजा लहर से मुकाबला कर रहे हैं। चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू ज़ुन्यो ने कहा है कि चीन में कोरोना की तीन लहर आएंगी। जिसमें पहला मौका क्रिसमस, दूसरा अवसर न्यू ईयर और तीसरा मौका लूनर न्यू ईयर के बाद होगा। 

ये भी देखें 

हमारी सेना के लिए ‘पिटाई’ शब्द सही नहीं, विदेश मंत्री ने राहुल को धोया    

 

Exit mobile version