देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस 67 हजार पार

पिछले एक हफ्ते से कोरोना के केस रोजाना 10 हजार के पार दर्ज हो रहे हैं।

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस 67 हजार पार

देश में कोरोना की रफ्तार ने फिर से गति पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 10,112 कोविड के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में आए नए मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 हो गई है। भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। मरनेवालों में सबसे ज्यादा केरला से है, जहां 7 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है।

वहीं राहत की बात ये है कि शनिवार की तुलना में आज दर्ज हुए आंकड़ों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले चार दिनों की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम पॉजिटिव मरीज रविवार को सामने आए हैं। रविवार को 10,112 लोग पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना से अब तक 20,32,424 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,595 पर पहुंच गया है। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ये भी देखें 

Corona virus Cases:​ ​पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज​!​

Exit mobile version