corona virus alert: फिर लौटा मास्क का दौर, डॉक्टर वीके पाल ने क्यों कहा…

 नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं  

corona virus alert: फिर लौटा मास्क का दौर, डॉक्टर वीके पाल ने क्यों कहा…

कोरोना को लेकर भारत एक बार फिर अलर्ट मूड में है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं हैं, लेकिन देश कोरोना से निपटने के लिये हर तरह से तैयार है। वहीं, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरुरत नहीं है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर मास्क का दौर लौट आया है।

बैठक के बाद डॉक्टर वीके पाल ने कहा कि कोरोना को लेकर हर सप्ताह स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले जगहों पर  जाने मास्क का उपयोग करें।  उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़े मामले की टेस्टिंग बड़े पैमाने की जा रही है।  आने वाले समय में  स्वास्थ्य मंत्रालय देखेगा आगे क्या निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सितंबर में बीएफ.7 तीन बार देश में पाया गया।

उन्होंने बताया कि भारत में केवल 28 प्रतिशत लोग को ही बूस्टर डोज दी गई है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली वे तुरंत बूस्टर डोज लें। इसके साथ ही उन्होंने सभी राज्यों को कोरोना के प्रति सतर्क और अलर्ट रहने को कहा। इसके अलावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  इस संबंध में  स्वास्थ्य मंत्री अपनी बात कह चुके इस पर अब कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है तो इस यात्रा को रोक देना चाहिए।

ये भी पढ़ें        

 

कोरोना के डर से देश में लागू हो सकते हैं यह नियम?

चीन में बढ़ते कोरोना के मामले पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय

Exit mobile version