Corona virus Cases:​ ​पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज​!​

इस समय देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है​|​ महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच गया है​|​​ पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान जा चुकी है​|​

Corona virus Cases:​ ​पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज​!​

Coronavirus Cases: In the last 24 hours less than 10 thousand patients came in front!

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मरीजों (Covid-19) की बढ़ती संख्या ने खौफ बढ़ा दिया था|लगातार चार दिनों तक देश में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज (Corona Updates) सामने आए|​​ हालांकि आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9111 नए मरीज दर्ज किए गए हैं|​​ इस बढ़ोतरी के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 60313 हो गई है|

​दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इन राज्यों की सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के निर्देश दिए गए हैं| स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मरीजों की संख्या 0.13 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.40 प्रतिशत है. तो, संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले राज्यवार कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं|​​ दिल्ली में कुल 666 नए मरीज, हरियाणा में 404, केरल में 367 और उत्तर प्रदेश में 355 नए मरीज मिले हैं। कोरोना से मौत के आंकड़े भी डराने वाले हैं|​ ​
पिछले 24 घंटों में कुल 27 लोगों की जान गई है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई हैं। यहां छह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से चार, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है|​ ​

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों में 71 फीसदी वरिष्ठ नागरिक: इस समय देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है|महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच गया है|​​ पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान जा चुकी है|​ ​

देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण और कोरोना नियमों के पालन के बावजूद महाराष्ट्र के साथ केरल, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है|​​ पिछले 24 घंटे में देशभर में 10 हजार 93 मरीज मिले। मुंबई में कल 182 मरीज मिले हैं। बताया गया है कि महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों में 71 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक हैं। इसलिए प्रशासन की ओर से नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
​यह भी पढ़ें-​

सुरक्षाकर्मी ​पर​ हमला कर चोरों ​ने ​नासिक में लूटे चांदी के गणेश आभूषण​

Exit mobile version