देश में कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है| एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश में आज 3016 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सोमवार को यह आंकड़ा 1573 था। लिहाजा देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सोमवार के मुकाबले दोगुनी हो गई है|मंगलवार को देश में 2 हजार 151 कोरोना मरीज मिले। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अनुपात बढ़कर 2.73 प्रतिशत हो गया है|
एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार के पार : देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। देश में इस वक्त 13 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन हैं। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.78 फीसदी है. देश में अब 13,509 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में 1,396 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान में दैनिक रोगी सकारात्मकता दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक रोगी सकारात्मकता दर 1.71 प्रतिशत है।
सावधानी बरतें, कोरोना से बचें: भारत में कोरोना वायरस के साथ-साथ H3N2 का संक्रमण भी बढ़ रहा है। नीति आयोग ने बढ़ते खतरे को देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की अपील की है| साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जहां तक हो सके भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपील की जा रही है|
XBB 1.16 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता: देश में कोरोना वायरस के नए XBB 1.16 वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है| देश के साथ-साथ दुनिया में भी कोविड वायरस का संक्रमण जारी है| कोरोना के XBB 1.16 वेरियंट का स्प्रेड दूसरे वायरस के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके चलते सरकार ने सतर्क रहने को कहा है। देश में अब तक चार करोड़ से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
कोरोना को लेकर जारी नई गाइडलाइंस: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि अगर सांस लेने में तकलीफ, बुखार और खांसी 5 दिनों से ज्यादा समय तक बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें| गंभीर लक्षणों या तेज बुखार वाले रोगियों के मामले में रेमडेसिविर दवा पांच दिनों तक ली जा सकती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही ली जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
“संभाजीनगर की घटना देख रहे हैं हर कोई…”: देवेंद्र फडणवीस की अपील !