वैज्ञानिकों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की पृष्ठभूमि में अगले 40 दिन भारत के लिए बेहद अहम होंगे. अगले 40 दिनों में कोरोना की संभावित नई लहर को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी| स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जनवरी के अंत में भारत में कोरोना के मरीजों में बड़ी बढ़ोतरी की आशंका है| इसी पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार की ओर से तैयारी चल रही है।
चीन, जापान, ब्रिटेन, ब्राजील, इटली और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। हालांकि अभी तक भारत में स्थिति सुकून देने वाली है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या कम है. लेकिन, अब विदेश से आने वाले यात्रियों के कारण भारत में कोरोना संक्रमण की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है| ऐसी स्थितियों में उचित सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
#Unite2FightCorona#AmritMahotsav pic.twitter.com/SnArzmKhCL
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 29, 2022
भारत में कोरोना की नई लहर पूर्वी एशिया में कोरोना की लहर के 30 से 35 दिन बाद आई है। भारत में इससे पहले आई कोरोना लहर के मुताबिक इससे पहले रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अब तक यही ट्रेंड देखा गया है। चीन से दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जापान जैसे देशों में कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके आधार पर जनवरी के अंत तक भारत में नए मामलों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 188 मरीज मिले हैं| कोरोना वायरस के खतरे की पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार सतर्क हो गई है|कोरोना पर नियंत्रण के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी सहित तीन गिरफ्तार, बुलढाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई