पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े केस में मंगलवार देर रात मैनहटन कोर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिहा कर दिया। हालांकि उनपर 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान मैनहटन कोर्ट के बाहर उनके समर्थक बड़ी संख्या में जमे रहे। पेशी से पहले अमेरिका के नियमानुसार उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने भी हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम रखे।
ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगे। हालांकि कोर्ट में ट्रंप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तरीख 4 दिसंबर तय की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने वकीलों के जरिए खुद पर लगाए सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और गलत बताया। उन्होंने कहा कि केस इस वजह से किया गया है, ताकि वो रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव न लड़ सकें। ट्रंप ने समर्थकों को भेजे ईमेल में ये भी लिखा कि आज का दिन ऐसा है, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी को बिना अपराध गिरफ्तार करती है। उन्होंने समर्थकों को दान और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद दिया।
वहीं कोर्ट से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, हमें अपने देश को बचाना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ भी हो सकता है, मैंने जो एकमात्र अपराध किया है, वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा करना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, हमारा देश नरक में जा रहा है। बता दें कि ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो आपराधिक मामले की सुनवाई में घिरे हैं। इससे पहले ग्रांड ज्यूरी ने मामले की जांच में ट्रंप को दोषी पाया था और उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी।
ये भी देखें
अब Twitter चहकेगा नहीं, भौंकेगा, जाने Musk ने क्यों रातोंरात Logo को बदला