कोरोना महामारी में लोगों के लिए ‘संजीवनी’ का काम करने वाली कोरोना वैक्सीन अब बाजारों में भी उपलब्ध होगी। गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोवैक्सीन और कोशील्ड को भारतीय बाजार में उतारने के लिए सशर्त मंजूरी दे दी। इस संबंध की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी। उन्होंने कहा कि लेकिन निशुल्क टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन को बाजार में उतारने की मंजूरी दी है, लेकिन कुछ शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के लिए लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन को जरूर फॉलो करना होगा। उन्होंने बताया कि ये वैक्सीन मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगी। टीकों की खुराक को अस्पताल या क्लिनिक में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा इससे जुड़े डाटा को हर छह महीने पर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया को देना होगा। वहीं, COWIN ऐप पर भी इससे जुड़े अपडेट्स जारी होते रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 95 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि दूसरी खुराक 74 प्रतिशत को दी गई है।मंत्रालय ने यह भी कहा कि भले कोरोना वैक्सीन को बाजार में उतारा जा रहा है, लेकिन देश भर में लगाए जा रहे मुफ्त टीकाकरण पर इसका कोई असर नहीं होगा वह उसी तरह जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में डोलो 650 की हुई रिकार्ड बिक्री, कई दवाओं को पीछे छोड़ा
असहिष्णुता वाले बयान पर हामिद अंसारी की बीजेपी ने की कड़ी आलोचना