उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का इतना खौफ है कि अपराधी अब गले तख्ती लटकाकर अपराध नहीं करने की कसम खा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दिनों में लगभग डेढ़ दर्जन अपराधियों ने थाने में सरेंडर कर अपराध नहीं करने की कसम खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चिलकाना थाना में 10,गागलहेड़ी में आठ और सरवासा थाने में चार अपराधियों ने हाजिरी लगाई। बता दें कि योगी सरकार-2 होली बाद शपथ लेगी। इससे पहले ही अपराधियों में खलबली मची हुई है।
गागलहेड़ी में अपराधियों द्वारा अपराध को तौबा करने से पहले अजीबो गरीब तरीके से पहुंचे। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है चार हिस्ट्रीसीटरस ने हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे थे। जिस पर लिखा था क ‘अपराध नहीं करूँगा’. वहीं सोमवार को सरसावा थाने में चार अपराधी पहुंचे थे जो अपनी मां के साथ आये थे। ये सभी अपराधी अवैध शराब के कारोबार से जुड़े थे। इस दौरान अपराधियों ने माफ़ी मांगी थी और कहा था अब वह कोई भी अपराध नहीं करेंगे। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि शातिर अपराधियों की निगरानी की जा रही है।कुछ अपराधी अब खुद ही थाने में आकर सलेंडर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह और भूपेश बघेल ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कही ये बात
अनिल विज का ‘AAP’ पर हमला, कहा, अन्ना आंदोलन को धोखा देकर हुआ जन्म