मुंबई ड्रग्स केस: नड्डा ने कहा- मोदी सरकार ड्रग्स के खतरे से लड़ने को कटिबद्ध

मुंबई ड्रग्स केस: नड्डा ने कहा- मोदी सरकार ड्रग्स के खतरे से लड़ने को कटिबद्ध

इंफाल। क्रूज ड्रग्स मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर के इम्फाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि केंद्र सरकार ड्रग्स के खतरे के लड़ने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। बता दें कि मुंबई में एक क्रूज पर  बॉलीवुड अभिनेता शहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोग को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र  सरकार में एक मंत्री नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर कई आरोप लगा चुके हैं ,लेकिन ब्यूरो ने उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे बेबुनियाद और झूठा बताया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘सुनिश्चित कार्रवाई के लिए हमें यह देखना होगा कि समाज ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई का गवाह बनने के लिए अनुकूल स्थिति में है।’ नड्डा ने कहा, ‘बीजेपी नशे के खतरे से लड़ने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी सरकार द्वारा इस मुद्दे पर पहल की जाएगी।’नशे के खिलाफ जेपी नड्डा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा हाल में क्रूज पर कथित ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया गया था। इस मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फंस गए हैं। बताया जाता है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा के साथ एक लक्जरी क्रूज जहाज पर कथित तौर पर रेव पार्टी में मौजूद थे। इस कारण एनसीबी ने उन्हें हिरासत में लिया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इससे पहले सितंबर में एनसीबी को बड़ी कामयाबी मिली थी।
एनसीबी की कार्रवाई में मुंद्रा पोर्ट पर बहुत बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी। 13 सितंबर को एनसीबी ने 21,000 करोड़ रुपये की 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसमें कई विदेशी नागरिकों के शामिल होने की बात भी सामने आई थी। बताया जाता है कि ड्रग्स को ‘अर्ध-संसाधित टैल्क स्टोन’ की आयात खेप में छुपाया गया था, जो अफगानिस्तान से आई थी और ईरान के बांदर अब्बास पोर्ट से मुंद्रा पोर्ट भेजी दी गई। इस मामले की जांच फिलहाल एनआईए को सौंप दी गई हैं।
बता दें इस मामले में गिरफ्तार शाहरुख के बेटे को आज यानी सोमवार को को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली। मुंबई सेशन कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। फ़िलहाल आर्यन खान आर्थर जेल में बंद है।

Exit mobile version