24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाDefamation Case: राहुल गांधी पर एक और मानहानि का केस दर्ज!

Defamation Case: राहुल गांधी पर एक और मानहानि का केस दर्ज!

लंदन में दिए बयान के खिलाफ राहुल गांधी पर पुणे में मानहानि का केस दर्ज।

Google News Follow

Related

सूरत कोर्ट से सजा मिलने और सांसदी जाने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मुश्किलों से घिरते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब राहुल गांधी के खिलाफ विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे की कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। सात्यकी ने यह शिकायत न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत दर्ज कराई है।

सात्यकी सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे। वहां उन्होंने एक सभा में भाषण दिया कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि वे अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट रहे थे और वीर सावरकर को मजा आया। ये घटना बिल्कुल काल्पनिक है।

वहीं इससे पहले वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही थी। रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

हालांकि सावरकार पर राहुल गांधी का विवादित बयान यह आए दिन चर्चा में बना रहता है। दरअसल सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने 25 मार्च को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब उन्होंने कहा था कि मैं राहुल गांधी हूं, सावरकर नहीं, जो माफी मांग लूं। मैं जनता की आवाज उठाता रहूंगा। देश के लिए लड़ता रहूंगा, चाहे फिर जेल क्यों न भेज दिया जाए। सावरकर वाले बयान को लेकर भाजपा ने भी हमला बोला था। महाराष्ट्र सरकार ने गौरव यात्रा भी शुरू की थी।

इससे पहले भी राहुल गांधी ये दावा कर चुके हैं कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों के डर गए। मगर उनके इन बयानों की वजह से विवाद होता दिखा। इस मामले से सियासी रूप से कांग्रेस के लिए कई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। उद्धव ठाकरे इस बात को खुलकर कह रहे हैं कि वे वीर सावरकर के अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

ये भी देखें 

Modi Surname Case: घिरते जा रहे राहुल, कोर्ट में नहीं हुए पेश, अरेस्ट वारंट…     

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें