कोरोना बढ़ते कहर के बीच दिल्ली में मंगलवार से पूरी तरह निजी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है। साथ ही बार और रेस्टोरेंट आदि ताला लगा दिया गया है। लेकिन होम डिलीवरी की सेवा लगातार जारी रहेगी।
इस दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कहा है कि दिल्ली में केवल जरुरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। जबकि निजी दफ्तर और गैर जरूरी कार्यों से जुड़े कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी बंद कार्यालयों के कार्य वर्क फ्रॉम होम से किया जाएगा। वहीं, बार और रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की व्यवस्था जारी रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देश में 24 घंटे में कोरोना 168063 केस सामने आये हैं। जबकि 277 लोगों की मौत हो चुकी है। ओमीक्रॉन के 4461 केस सामने आये हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होम क्वारंटीन लोगों के लिए योग क्लास शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी को एक लिंक भेजा गया है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार रजिट्रेशन कर सकते है. यह यह योग क्लास प्रतिदिन आठ घंटे चलेंगीं।
ये भी पढ़ें
स्वर सामग्री लता मंगेशकर कोरोना पॉज़िटिव, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती