आप नेता जैन के लिए तिहाड़ बनी ‘ऐशगाह’ खातिरदारी में कई कर्मचारी

आप के मंत्री जैन की एक और वीडियो जिसमें उनके रूम की दो लोग सफाई कर रहे  

आप नेता जैन के लिए तिहाड़ बनी ‘ऐशगाह’ खातिरदारी में कई कर्मचारी

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक और वीडियो जारी की है। जिसमें उनके रूम की दो लोग सफाई कर रहे हैं। इस दौरान जैन जेल अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बीजेपी नेता हरीश खुराना ने जारी किया है। उन्होंने ट्वीट लिखा है कि,’ अरविंद केजरीवाल के लाट साहब की ठाठ , जेल में 10 कर्मचारी करते हैं उनकी सेवा,’ मालूम हो जैन धन शोधन के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले की जांच ईडी कर रही और  कोर्ट उन्हें जमानत नहीं दी है।

बता दें कि तिहाड़ जेल की देख रेख का जिम्मा दिल्ली सरकार के पास है। इससे पहले भी  जैन के कई वीडियो लीक हो चुके हैं। एक वीडियो में उनका मसाज किया जा रहा है जबकि एक में उन्हें कच्ची सब्जी और फल खाते हुए देखा जा सकता है। मसाज करने वाला शख्स कैदी जो एक नाबालिग से रेप के केस में जेल में है। फल वाली वीडियो की बात करें तो दूसरे कैदियों को जेल में मैन्युअल के हिसाब से खाना मिलता है। इस वीडियो के सामने आने बाद से बीजेपी और कांग्रेस आप पार्टी पर हमलावर है। उनका आरोप है कि केजरीवाल अपने मन्त्री को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं। अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल से तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट मांगी है।

बीजेपी ने एक दिन पहले हो जैन का एक और वीडियो जारी किया था। जिसमें  वे जेल अधीक्षक अजीत कुमार से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जब जेल अधीक्षक जैन के बैरक बमन आते हैं तो वहां पहले से कुछ लोग वहां से चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें  

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में दरबार, बीजेपी ने एक और वीडियो किया जारी    

कामाख्या देवी के दरबार में पहुंचे विधायकों के साथ मुख्यमंत्री    

 

भारत के अंतरिक्ष अभियान की एक और उपलब्धि

Exit mobile version