दिल्ली एम्स के सर्वर पर लगातार साइबर हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस की जानकारी मिली है कि यह साइबर अटैक चीन हैकर्स कर रहे हैं। अब पुलिस जानकारी जुटाते हुए इंटरपोल से इस संबंध में जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि जांच में यह सामने आया है कि हैकर्स चीन के थे जो एम्स के सर्वर को निशाना बनाये थे।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स के 100 में से पांच सर्वर को पिछले दिनों हैक किया गया था। इसकी वजह से एम्स के काम में काफी परेशानियां हुई थी। हालांकि पांचों सर्वर का डाटा वापस आ गया लेकिन अभी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि एम्स के सर्वर को हांगकांग और चीन के हेनान से हैंकिंग की गई थी।
इस संबंध में पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर जानकारी जुटाने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने सीबीआई से कहा है कि इंटरपोल के जरिए हैकर्स के आईपी एड्रेस निकाले जाएं जिससे हैकर्स ने मेल किये थे। पुलिस ने यह भी कहा है कि यह भी पता लगाया जाए कि यह मेल कंपनी का है या किसी व्यक्ति का। चीनी हैकर्स ने 23 नवंबर को एम्स सर्वर पर अटैक किया था। जांच में यह मालूम हुआ था कि यह हैकिंग हांगकांग की दो मेल से किया गया था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
मेघालय में गरजे पीएम मोदी: ‘बॉर्डर पर डंके की चोट पर हो रहा निर्माण’
ईरान में हिजाब विवाद: आस्कर विजेता तारानेह अलीदूस्ती हुई गिरफ्तार
सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का जलवा कायम