7 साल में पहली बार दिल्ली की हवा सबसे साफ, प्रदूषण से मिली राहत

पर्यावरण विशेषज्ञों ने प्रदूषण से राहत और दिल्ली की हवा को बेहतर होने का पूरा श्रेय मौसम को दिया है।

Delhi's air is the cleanest for the first time in 7 years, relief from pollution

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से हर कोई जूझ रहा है। इसी की वजह से सभी को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हाल ही में देखा गया की इस साल अप्रैल के महीना तक सिर्फ मौसम ठंडा ही नहीं बल्कि दिल्ली वालो के लिए प्रदूषण से राहत देने वाला भी रहा है।

वहीं बात यदि दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) की तो इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच पिछले 7 साल में अभी तक की सबसे साफ मतलब प्रदूषण मुक्त दर्ज की गई है, जो की एक बहुत अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल 2023 के जनवरी-अप्रैल महीने में एयर क्वालिटी वर्ष 2016 से अबतक यानि कुल मिलाकर 7 साल की अवधि में बेहतर रिकॉर्ड हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के अनुसार देखे तो दिल्ली में 2023 के पहले चार महीनों में इसे ‘अच्छी से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले अधिकतम दिन माने गए हैं। साथ ही पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक भी इस साल जनवरी से अप्रैल तक वायु गुणवत्ता 7 से अबतक की समान अवधि में सबसे बेहतर देखी गयी है।

हालाँकि, पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा प्रदूषण से राहत और दिल्ली की हवा को और भी बेहतर होने का पूरा श्रेय मौसम को दिया है क्यूंकी इस साल प्रदूषण से मिली राहत की मुख्य वजह मौसम का बदलाव ही है। जहां तेज हवाएं और बीच-बीच में हल्की बारिश की गतिविधियां होने से हवा में प्रदूषण के कण कम हुए हैं।

ये भी देखें 

आतंकी कर रहे थे 14 मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल, केंद्र सरकार ने किया बेन

कर्नाटक में BJP अध्यक्ष नड्डा की दहाड़, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप!

Exit mobile version