24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाधोलावीरा विश्व धरोहर घोषित, पीएम, गृहमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

धोलावीरा विश्व धरोहर घोषित, पीएम, गृहमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। यूनेस्को ने मंगलवार को गुजरात में स्थित धोलावीरा को विश्व धरोहर घोषित किया। धोलावीरा में हड़प्पा सभ्यता के अवशेष पाए जाते हैं। यूनेस्को ने ट्वीट किया, ‘‘धोलावीरा : भारत में, हड़प्पा कालीन शहर को विश्व धरोहर सूची में अभी-अभी शामिल किया गया। बधाई हो!’’ धोलावीरा को विश्व धरोहर घोषित किये जाने पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने देशवासियों को बधाई दी।

यूनेस्को ने ट्वीट किया, ‘‘धोलावीरा : भारत में, हड़प्पाकालीन शहर को विश्व धरोहर सूची में अभी-अभी शामिल किया गया. बधाई हो!’’
Dholavira: A Harappan City, in #India🇮🇳, just inscribed on the @UNESCO #WorldHeritage List. Congratulations! 👏
-UNESCO, @UNESCO

file photo

पीएम ने जाहिर की खुशी: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” मुझे इस खबर को सुनकर बहुत खुशी हुई। धोलावीरा एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र था और हमारे अतीत के संबंधों को जोड़ने की सबसे महत्वपुर्ण कड़ी भी।” उन्होंने कहा कि अगर आप इतिहास या पुरातत्व संस्कृति में भरोसा रखते हैं तो एक बार धोलावीरा की यात्रा जरूर करें। पीएम ने आगे कहा कि सबसे पहले अपने छात्र जीवन के दौरान मैं पहली बार धोलावीरा गया था और उस जगह से मंत्रमुग्ध हो गया था। उसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे धोलावीरा में विरासत संरक्षण (Heritage conservation) और रेनोवेशन से संबंधित पहलुओं पर काम करने का अवसर मिला। हमारी टीम ने वहां टूरिज्म फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का भी काम किया है।
Absolutely delighted by this news.
Dholavira was an important urban centre and is one of our most important linkages with our past. It is a must visit, especially for those interested in history, culture and archaeology.
-Narendra Modi, @narendramodi
अमित शाह ने दी सभी को बधाई: अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “गुजरात में एक हड़प्पा-युग का शहर धोलावीरा, जो हमारे गौरवशाली अतीत को दर्शाता है उसे यूनेस्को विश्व विरासत लिस्ट में शामिल किया है। ’इस खुशी के मौके पर आप सभी को बधाई। ’”
Dholavira, a Harappan-era city in Gujarat, which reflects our glorious past, inscribed on the @UNESCO World Heritage List.
Now we have a total of 40 heritage sites in India inscribed on the UNESCO World Heritage List.
-Amit Shah,@AmitShah
संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे भारतवासियों से यह साझा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अब धोलावीरा के रूप में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची भारत का 40 वां स्थल शामिल हो गया है। ’’ उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए, विशेष रूप से गुजरात के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा, ‘‘2014 से विश्व धरोहर सूची में भारत के 10 नये स्थान शामिल किये गये हैं जो हमारे ऐसे स्थलों का एक चौथाई हिस्सा है।’’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें