33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियाधनतेरस पर इंदौर के धन्वंतरि मंदिर में जुटते हैं चिकित्सक!

धनतेरस पर इंदौर के धन्वंतरि मंदिर में जुटते हैं चिकित्सक!

ऐसे ही इंदौर में 'जीवनदाता' कहे जाने वाले डॉक्टर भगवान धन्वंतरि से आशीर्वाद लेने आते हैं और अपनी दवाओं को भी सिद्ध कराते हैं।  

Google News Follow

Related

भारतवर्ष में कई मंदिरों के चमत्कारी किस्सों की कमी नहीं है। हमारे देश में जहां लोग बीमारी से निजात पाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं, तो वहीं आस्था और भगवान पर अटूट विश्वास की वजह से उनका आशीर्वाद लेना भी उतना ही जरूरी मानते हैं।

ऐसे ही इंदौर में ‘जीवनदाता’ कहे जाने वाले डॉक्टर भगवान धन्वंतरि से आशीर्वाद लेने आते हैं और अपनी दवाओं को भी सिद्ध कराते हैं।

इंदौर के आड़ा बाजार में धन्वंतरि मंदिर स्थापित है, जिसे 200 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। दावा किया जाता है कि यहां आकर भगवान को दवाई या औषधि अर्पित कर उसका सेवन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है।

इसी वजह से भक्त दूर-दूर से मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और भगवान को अर्पित करने के लिए औषधि भी लेकर आते हैं। मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि धनतेरस के दिन मंदिर में खास पूजा अर्चना की जाती है और मंदिर के द्वार सुबह 7 बजे ही खोल दिए जाते हैं।

स्वास्थ्य का देवता कहे जाने वाले धन्वंतरि भगवान के मंदिर में सिर्फ आम-जनमानस ही नहीं, बल्कि डॉक्टर भी धनतेरस के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए आते हैं। एलोपैथिक और होम्योपैथिक डॉक्टर गंभीर बीमारियों की दवा लेकर मंदिर आते हैं और भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं।

डॉक्टरों के बीच मान्यता है कि इससे दवाएं सिद्ध हो जाती हैं और इनका असर मरीज पर जल्दी होने लगता है। डॉक्टरों का विश्वास है कि धन्वंतरि भगवान खुद दवाओं के जरिए मरीजों को स्वस्थ करते हैं।

इस मंदिर का निर्माण इंदौर के होल्कर शासकों ने कराया था। मंदिर को लेकर एक कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि होलकर रियासत को रोग और महामारी से बचाने के लिए वहां के धन्वंतरि मंदिर में रहने वाले राजवेद इसी मंदिर में पूजा अर्चना करते थे और औषधि से जटिल से जटिल बीमारी का इलाज करते थे।

होलकर रियासत के शासक भी मंदिर में इलाज कराने के लिए आए थे और ठीक होकर अपने घर गए थे। राजवेद के सफल इलाज की वजह से मंदिर को लेकर भक्तों के बीच विश्वास अटूट है। उसी दिन से जटिल बीमारियों का इलाज कराने के लिए भक्त और डॉक्टर धनतेरस के मौके पर मंदिर पहुंचे हैं और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं।
 
यह भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ने सीएम फडनवीस से मांगी पुलिस जूतों की नई डिज़ाइन!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें