मुंबई। महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में आई बाढ़ के चलते पंचगंगा नदी के ओवरफ्लो होने और खतरे के निशान को पार करने से कोल्हापुर-मिराज के बीच रेल यातायात ठप पड़ गया है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे में भूस्खलन और घाट सेक्शन होने के करने के कारण दर्जनभर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द होने/डायवर्सन/पुन: डायवर्सन वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ये ट्रेनें हुई रद्द
07416 कोल्हापुर-तिरुपति स्पेशल
06590 मिराज-बेंगलुरु स्पेशल जेसीओ
07317 हुबली-दादर स्पेशल जेसीओ
07318 दादर- हुबली स्पेशल
01028 पंढरपुर-दादर स्पेशल जेसीओ
06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल जेसीओ
02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-द-गामा विशेष
04560 चंडीगढ़-कोचुवेली स्पेशल
09578 जामनगर-तिरुनेलवेली स्पेशल
ये ट्रेनें की गई डायवर्ट
02630 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशलवाया पुणे-दौंड-सोलापुर-होटगी-हुबली
01022 तिरुनेलवेली-दादर स्पेशल हुबली-गदग-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे
06523 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल हुबली-गदग-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होते हुए
04560 चंडीगढ़-कोचुवेली स्पेशल जेसीओ 23.7.2021 वाया नागपुर-बडनेरा-भुसावल-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल